Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2017

Resurging Hinduism

आओ दोस्तो आज सनातन धर्म यानी हिंदू धर्म पर थोड़ी चर्चा करते हैं | संदेश थोड़ा लंबा है मगर समय निकाल कर पूरा संदेश ज़रूर पढ़ना | साथियों भारत मे घटती हिंदू अवादी और हिंदू धर्म मे कम होती जा रही आस्था का आख़िर क्या कारण है? मैने ये कम होती हुई आस्था वाली बात सिर्फ़ भारत के सन्दर्भ मे ही कही है क्यूंकी विदेशों मे तो आज भी सनातन धर्म सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है और बड़ी ही तेज़ी के साथ बढ़ रहा है | हम भारत वासी अपनी परंपराओं को भूलते जा रहे हैं और विदेशी अपनाते जा रहे हैं | क्या कारण है के आज ज़्यादातर हिंदुओं को ये भी समझ नही के भगवान के पुराने चित्रों और पुरानी मूर्तियों का क्या करना चाहिए, उन्हें कहाँ रखना चाहिए? हमारी पूजा विधि कैसी होनी चाहिए? हिंदू होने के नाते हमारे मौलिक संस्कार क्या हैं? लोग चन्द पैसे देकर भगवान की तस्वीर या मूर्ति खरीद लाते हैं | घर में साल-दो साल उसकी पूजा-अर्चना करते है और फिर किसी रोज दीवाली से पहले उसे किसी पीपल के पेड़ की जड़ में या घर के बाहर या रोड के किनारे कही भी रख आते है | शायद यही सोचकर के लो भगवान अब आप पुराने हो गये हो, आपके लिए अब हमा